देहरादून। आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों को मरीजों की सुविधा के लिए अब कई जरूरी बदलाव करने होंगे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक वार्ड में योजना का टोल फ्री नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए, ताकि मरीज या उनके परिजन किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क कर सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कई बार लाभार्थियों से धन वसूली या भ्रम फैलाने की शिकायतें मिलती हैं, जिन पर रोक जरूरी है। इसके लिए अस्पतालों को आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी के डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने होंगे, जो हिंदी और स्थानीय भाषा में हों।बैठक में बताया गया कि अस्पताल परिसरों में आईसीयू के निकट वेटिंग रूम की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। कतारों से निजात दिलाने के लिए टोकन डिस्प्ले, प्रतीक्षा कक्ष की उचित व्यवस्था और मरीज के फीडबैक फार्म को भी अनिवार्य किया गया है। श्रीमती जोशी ने सभी अस्पतालों से इन निर्देशों के अनुपालन की जानकारी तय समय सीमा में देने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

More Stories
रुद्रपुर को 300 बेड चिकित्सालय एवं 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्रदान
देवीखेत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग