December 24, 2025

जिला अस्पताल के खराब वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीनों को शीघ्र सही करवाएं

पौड़ी। जिला चिकित्सालय पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आज जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में  आयोजित की गयी। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को खराब पड़े वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीनों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने  कहा कि जिला अस्पताल में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने खराब पड़े वेंटिलेटर और एक्स-रे मशीनों को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत के लिए वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने मानव संसाधन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एक्स-रे तकनीशियन, वाहन चालक और कक्ष सेवक/सेविकाओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया। साथ ही कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से अतिरिक्त कक्ष सेवक/सेविकाओं को जिला अस्पताल भेजा जायेगा।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एल डी सेमवाल को सचल चिकित्सा वाहनों के संचालन के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। साथ ही कैंसर डे केयर सेंटर को जल्द सुचारु रूप से कार्यशील बनाने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने जन औषधि केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि अस्पताल में जितनी भी दवाएं लिखी जाती हैं, उन्हें यहीं से उपलब्ध कराया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्रों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु हेल्प डेस्क को प्रशिक्षण देने, आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने और बायोमेट्रिक मशीन क्रय करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सा सेवाओं में सुधार हेतु सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और प्रस्तावों को समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक व जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये।