December 24, 2025

दो सरकारी राशन डीलराें के लाइसेंस निरस्त

हरिद्वार। अनियमितताओं पर निलंबित चल रहे दो सरकारी राशन डीलराें के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें एक रुड़की और दूसरा हरिद्वार तहसील क्षेत्र का है। हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। दोनों डीलरों की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर हाईकोर्ट के आदेश पर राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त गए गए हैं। इनमें रुड़की तहसील क्षेत्र के नवदीप कुमार शर्मा उचित दर विक्रेता ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के प्रकरण में तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की ओर से जांच की गई थी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की संस्तुति रिपोर्ट पर निलंबित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के डीलर की ओर से तथ्यों को छिपाते हुए झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिय गया। ये गंभीर मामला मानते हुए गंभीर और सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त किया गया है। दूसरे राशन डीलर सतेंद्र कुमार मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर की सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हरिद्वार की ओर से जांच की गई थी। दुकान पर स्टॉक में अंकित मात्रा के अतिरिक्त 161 कट्टे चावल और तीन कट्टे गेहूं स्टॉक से अधिक पाए जाने की पुष्टि हुई थी, जो सरकारी राशन की कालाबाजारी की बड़ी धांधली मानी जाती है। जिससे निलंबित चल रही दुकान को निरस्त कर दिया गया है। जब्त खाद्यान्न के निस्तारण के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया गया है। सरकारी राशन की दुकान निरस्त किए जाने से डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।