December 17, 2025

राष्ट्रपति ने किया योग का शुभारंभ

राष्ट्रपति ने किया योग का शुभारंभ

देहरादून। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में सामूहिक योगभ्यास किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, लोक गायिका बसंती बिष्ट, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, प्रताप सिंह पंवार, मधु भट्ट, मुख्य सचिव आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी जी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 1500 योग साधकों ने प्रतिभाग किया। योग साधकों में उत्तराखंड पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रेड क्रॉस सोसाइटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, नगर निगम देहसटून, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, हिमालायीय आयुर्वेदिक परास्नातक संस्थान, तथा अन्य क्षेत्रों के प्रतिभागी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का आयोजन आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन देहरादून के सहयोग से किया गया। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर मनाया जा रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डी.सी पसबोला ने बताया कि राष्ट्रपति का स्वागत देव संस्कृति विश्वविद्याय के छात्रों द्वारा शंखनाद एवं स्वस्ति वाचन के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ, सभी प्रतिभागियों द्वारा खड़े हो कर उत्तराखंड पुलिस की बैंड की धुन के साथ राष्ट्रगान द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। सत्र में कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया जिसमे खड़े हो कर किए जाने वाले आसान, बैठ कर किए जाने वाले आसान लेट कर किए जाने वाले आसान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। मुख्य अभ्यास के बाद आयुष विभाग के योग अनुदेशकों द्वारा विशिष्ट योग अभ्यास का रोमांचक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह के रूप में विजय एवं पवित्रता के प्रतीक शंख भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने उद्धोधन में कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश की पहली योग नीति प्रकाशित की जा रही है, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस प्रकार उत्तराखंड योग नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य हो गया है। उन्होंने बताया की इस नीति के माध्यम से सस्कार की योग क्षेत्र में प्रशिक्षण, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के संकल्प के निर्वहन की योजना है। सरकार योग को जन जन को सुलभ एवं व्यावहारिक बनाने के साथ इसे वृहद स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से आज योग 167 देशों में मानवता एवं आरोग्य का सन्देश दे रहा है, इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति की उपस्थिति को गौरवशाली क्षण बताते हुए सभी योग साधकों का धन्यवाद दिया।