देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि राज्य, जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय बैठकों, कार्यक्रमों एवं अन्य समारोह के आयोजनों में जलपान व्यवस्था के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित मिलेट उत्पाद एवं स्थानीय पोषक उत्पादों को प्रमुखता से प्रयोग में लाया जाएं। उन्होंने कहा कि कैटरिंग सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए यथासम्भव महिला स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए और उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएं। साथ ही जिलास्तर पर आने वाले विशिष्ट अतिथियों, महानुभावों के स्वागत कार्यक्रमों के स्मृति-चिन्ह इत्यादि के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों अथवा हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के उपहार प्रदान किए जाने पर जोर दिया।

More Stories
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, ईडी की याचिका पर कोर्ट का इनकार
तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, चार की मौत