December 17, 2025

राज्यमंत्रिमण्डल ने तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर

देहरादून। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में  हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी।  महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने मीडिया सेंटर में  पत्रकारों को मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में सहकारिता विभाग में उपनिबंधक ऑडिट लेवल का 1 पद सृजित किया गया है,जिनके द्वारा ऑडिट किया जाएगा, जिला स्तर पर हो या ब्लॉक स्तर इसके अलावा पर्यटन विभाग में बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी में दीवारों पर बद्रीनाथ धाम से संबंधित चित्र यानी मुनिर्यल वर्क किया जाएगा। इसकी स्वीकृति दी गई है। साथ ही पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 90 फीसदी सब्सिडी के साथ गाय दी जाती थी इसमें अब सामान्य जातिवर्ग को भी लाभार्थी बनाकर जोड़ा जाएगा। डेयरी विभाग में गंगा गाय योजना और पशुपालन विभाग की गाय वाली सब्सिडी योजना दोनों योजनाओं को आपस में मर्ज करने पर सहमति बनी है, लेकिन सब्सिडी मिलने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। बंशीधर तिवारी ने कहा कि पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद रिक्त है भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष है, प्रशिक्षण की अवधि को घटाकर अब 1 साल किया गया है।