अल्मोड़ा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अल्मोड़ा में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान राज्यपाल ने जिले के विकास और समृद्धि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने राज्यपाल को जिले में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि बीते दिनों जिले के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। खनन न्यास से सरकारी स्कूलों में अस्थाई अध्यापकों की तैनाती कर स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया गया है। मुंबई की पेस अकादमी के साथ समन्वय बनकर स्कूली बच्चों को निःशुल्क नीट एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नगर अल्मोड़ा में पिंक ई रिक्शा का संचालन किया गया है और सरकारी सहायता से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ई रिक्शा के संचालन से उनको स्वरोजगार से जोड़ा गया है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिकी में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पींचा ने भी पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं नशे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई सेम अन्य कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
राज्यपाल ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस दिशा में लगातार कार्य किए जाएं, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए जिससे उनकी आर्थिकी में लाभकारी बदलाव आए।

More Stories
देहरादून की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई 290 पार
दिवंगत पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई- कण्डोगल में आवासीय भवन में बिना अनुमति संचालित मस्जिद सील