सतपुली। बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला डोली की 26वीं रथ यात्रा आज सतपुली पहुंची जिसका की स्थानीय लोगों ने किया स्वागत और लिया । आशीर्वाद यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी थानी पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा समिति के अध्यक्ष रूप सिंह के नेतृत्व में समूचे उत्तराखंड के यात्रा पर निकलते हुए है, जो 10500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। यात्रा का उद्देश्य 1000 शिवालों का चयन करना है। यात्रा का समापन विष्णु पर्वत पर गंगा दशहरा के दिन 5 जून को होगा। यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद ने कहा की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति एवं संवर्धन को बचाना व हिमालय आरती को जगह-जगह जाकर गाना, विश्व शांति पर्यावरण सुरक्षा, देव वाणी बोली भाषा को बढ़ावा, स्वरोजगार संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना है। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में यात्रा तीर्थाटन को बढ़ावा दिया जाए और इसी उद्देश्य से यात्रा की जा रही है अपने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम करती आ रही है ,अगर हिमालय बचेगा तो हमारा देश नदी नाले कृषि भूमि तथी संचित होगी इसलिए हिमालय को बचाना पर्यावरण संरक्षण इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर यात्रा के दौरान इंद्र भूषण बडोनी, कुवर सिंह राणा ,सुरेंद्र सिंह नेगी, मनोज राणा, परमवीर पवार, कनक सिंह पवार, सचिन रावत, श्याम लाल आदि शामिल हैं। यात्रा का सतपुली पहुँचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, अमन सिंह रवि कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली पुष्पेंद्र राणा, संजय रावत सुरजन सिंह रौतेला, रणधीर सिंह नेगी, जीतू मियां, शक्ति सिंह लिंगवाल, चरण सिंह पुंडीर, अजय पवार आदि रूप लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उद्योगपति स्वर्गीय सुंदर सिंह चौहान श्रद्धांजलि दी गई ।
उत्तराखंड में यात्रा तीर्थाटन को बढ़ावा दिया जाए

More Stories
दिवंगत पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई- कण्डोगल में आवासीय भवन में बिना अनुमति संचालित मस्जिद सील
गंगा भोगपुर मल्ला से जनसरोकारों की नई पहल