December 19, 2025

चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 33 लाख से अधिक पंजीकरण

रुद्रपुर। 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। अब तक 14 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। जून माह में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 5 लाख 77 हजार से अधिक जबकी बदरीनाथ धाम में 3 लाख 98 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बतया कि चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में कल 10 हजार 8 सौ से अधिक तीर्थयात्रियों ने धामों के दर्शन के लिए पंजीकरण कराया। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए भी ट्रांजिट कैंप और लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा से 614 अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया ।