अल्मोड़ा। आज बाबा विश्वनाथ मांजगदीशिला डोली यात्रा अल्मोड़ा पहुंची, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड मंत्री प्रसाद नैथानी के संयोजन में निकाली जा रही जगदीशिला डोली यात्रा के अल्मोड़ा पहुंचने पर अल्मोड़ा के सिकुड़ा, धारानौला, पुलिस लाईन, दुगाल खोला, आदि स्थानों में लोगों ने भव्य स्वागत किया, महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कर रोली अक्षत लगाकर जगदीशिला डोली का अभिवादन और स्वागत किया । करबला में छावनी परिषद अल्मोड़ा द्वारा निर्मित इको पार्क में जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह के पश्चात देव डांगरों के आह्वान पर समारोह में उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया गया।जगदीशिला डोली यात्रा के उत्तराखंड संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जगदीशिला डोली यात्रा आठ मई को हरिद्वार से शुरू हुई है जो गढ़वाल और कुमाऊं के चंपावत होते हुए आज अल्मोड़ा पहुंची है, यात्रा का समापन 5जून को गंगा दशहरा के दिन गढ़वाल के विश्वोनपर्वत में होगा। उन्होंने कहा कि जगदीशिला यात्रा का उद्देश्य विश्व में शांति स्थापित करना है, और उत्तराखंड के चारों धामों में एक हजार अदृश्य शक्ति पीठों को चिन्हित कर विश्व के आध्यात्मिक पटल पर लाकर उनकी सार्थकता सिद्ध करना है। यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड में देव वाणी संस्कृत का विकास हो एक हजार संस्कृत भाषा केंद्र बने, और पलायन रुके इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है,जगदीशिला डोली यात्रा 26वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, पूरी तरह धर्म और संस्कृति के विकास को समर्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जहां जहां से हिमालय दर्शन होते हैं उन स्थानों पर स्थित शक्ति पीठों से हिमालय आरती भी शुरू होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि हिमालय रहेगा तो सृष्टि रहेगी।
More Stories
समान नागरिक संहिता पर प्रस्तुतिकरण दिया
हेमकुंड साहिब के कपाट खुले
देहरादून में मिले तीन कोरोना संक्रमित