May 24, 2025

समीक्षा बैठक आयोजित

बागेश्वर। बागेश्वर जिले में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभियोजन, पुलिस, खनन, परिवहन, आबकारी, विस्थापन और राजस्व वसूली सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट एवं प्रभावी दिशा-निर्देश जारी किए। राजस्व वसूली को गति देने के निर्देश देते हुए उन्होंने पॉलीथीन उन्मूलन के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। नगर पालिका बागेश्वर की तर्ज पर अब गरुड़ व कपकोट में भी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन, ऑडिट आपत्तियों के समाधान तथा तहसील स्तर पर लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 10 बड़े बकायेदारों की सूची तहसीलों में चस्पा की जाए और राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए।
परिवहन विभाग को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही करने तथा खाद्य आपूर्ति विभाग को ढाबों व होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावट पर रोक के लिए नियमित छापेमारी के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने और श्रम विभाग को श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाओं के सक्रिय निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे शासन में पारदर्शिता आएगी और जन विश्वास बढ़ेगा। अधिकारियों को सेवा भावना, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा गया।
उन्होंने सभी विभागों को ‘जीरो पेंडेंसी’ कार्य प्रणाली अपनाने और मुख्यमंत्री राहत कोष, शिकायत प्रकोष्ठ, पेंशन तथा स्टांप-निबंधन से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।