May 20, 2025

नैनीताल जिले के लिए  70 करोड़ 20 लाख की जिला योजनाओं की स्वीकृति

हल्द्वानी। जिला योजना समिति की बैठक में नैनीताल जिले के लिए  70 करोड़ 20 लाख, 20 हजार की जिला योजना की स्वीकृति दी गई।”जिला योजना समिति नैनीताल की हल्द्वानी बागजाला स्थित ग्राम्य विकास विभाग के सभागार में खेल, युवा कल्याण व जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले की विकासोन्मुखी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करते हुए उन्हें अनुमोदित किया गया।