May 20, 2025

पैराग्लाइडिंग अभ्यास शिविर शुरू

पैराग्लाइडिंग अभ्यास शिविर शुरू

नई टिहरी । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से युवाओं को साहसिक खेलों के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 10 दिवसीय पैराग्लाइडिंग अभ्यास शिविर आज शुरू हो गया है। टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में संचालित है शिविर में पैराग्लाइडिंग क्षेत्र की कंपनी मंत्रा के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के निर्देश पर यह शिविर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है। जिन्हें पूर्व में विभाग ने पैराग्लाइडिंग का बुनियादी प्रशिक्षण दिया था। शिविर का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक स्तर पर दक्ष बनाना है, ताकि वे साहसिक पर्यटन के क्षेत्रों में स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। पैराग्लाइडिंग जैसे गतिविधियां युवाओं के लिए रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बन सकती हैं। शिविर के माध्यम से सुनिश्चित करना हैं, कि पूर्व में प्रशिक्षित युवक-युवतियां इस क्षेत्र में व्यावसायिक रूप से सफल हो सकें। राणा ने बताया कि अब तक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा लगभग 150 युवक-युवतियों को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनके लिए इस प्रकार के अभ्यास शिविरों की श्रृंखला आगामी दो महीनों तक जारी रहेगी। अगले शिविरों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसमें इच्छुक युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। शिविर में प्रतिभागी युवाओं ने भी अपनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह प्रशिक्षण उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है। इस अवसर पर पैराग्लाइडिंग मंत्रा के प्रशिक्षक आकाश, सुनील, दरम्यान सिंह मौजूद रहे।