उत्त्तरकाशी। आतंकवाद विरोधी दस्ते के बाद अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित यात्रा रूटों पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। इसमें आईटीबीपी के जवानों की ओर से प्रमुख पड़ावों पर वाहनों सहित संदिग्ध लोगों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गंगोत्री रूट पर दो प्लाटून और यमुनोत्री में एक प्लाटून तैनात है। चारधाम यात्रा में सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही वहां पर उत्तराखंड पुलिस की एटीएस के जवान तैनात किए गए थे। वहीं उसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई थी। प्रदेश सरकार की मांग पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए आईटीबीपी की तीन प्लाटून यात्रा रूटों पर तैनात किए गए हैं। जनपद के प्रवेश वैरियर और चेकपोस्ट पर पुलिस सहित आईटीबीपी के जवानों की ओर से संदिग्ध वाहन और लोगों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। वहीं धाम और यात्रा रूट के मुख्य पड़ावों पर पुलिस की ओर से बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं धामों में पहले से ही सुरक्षा के लिए एटीएस की तैनाती की गई है।
More Stories
सर्वे, फ्लाइओवर निर्माण, पुर्नवास, मुआवजा वितरण में जिला प्रशासन रहेगा फ्रन्टलाईन परः डीएम
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग के सामने रखा राज्य का पक्ष
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन