मुख्यमंत्री धामी ने अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः शासकीय आवास पर समस्त जिलाधिकारियों के साथ की बैठक। इस दौरान चारधाम यात्रा मार्गों, तीर्थ-पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने समेत अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों के मरम्मत कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कैंची धाम वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर पार्किंग व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वनाग्नि संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, आगजनी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, संवेदनशील क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
More Stories
पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का पंजीकरण रद्द
क्या नींद की कमी से बढ़ सकता है वजन, आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली दौरे पर, राज्य विकास को लेकर कर सकते हैं अहम मुलाकातें