बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट वन क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने एक ग्रामीण को काकड़ के मांस के साथ गिरफ्तार किया है। इसे बेचने के लिए वह भराड़ी बाजार जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर वह इसे बेच नहीं पाया। वन विभाग ने उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तहसील कपकोट क्षेत्रांतर्गत स्थित बिरालपुल के जंगल में 40 वर्षीय खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बमनखेत नौकुड़ी थाना कपकोट काकड़ का शिकार कर उसे बेचने के लिए भराड़ी जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने उसे बाजार जाने से पहले ही काकड़ के मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे रेंज आफिस फरसाली कपकोट लाया गया। डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे आज अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
हिरन के मांस के साथ एक गिरफ्तार

More Stories
सरकारी योजनाओं का लाभ घर–द्वार तक, बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत जिवई के सुकई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
सीएम धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी