देहरादून। देहरादून के मांडूवाला स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मांडूवाला स्थित कर्मा वेलफेयर सोसाइटी के नशा मुक्ति केंद्र में 8 अप्रैल को मेरठ के जाहिदपुर निवासी 52 वर्षीय अजय कुमार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान केंद्र में उन्हीं के साथ रह रहे कुछ युवकों से अजय कुमार का विवाद हो गया और झगड़े के बाद मारपीट में बदल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

More Stories
सरकारी योजनाओं का लाभ घर–द्वार तक, बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत जिवई के सुकई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
सीएम धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी