चंपावत। उत्तर भारत मे प्रसिद्ध चम्पावत जिले के माँ पूर्णागिरि मेले का आज विधिवत शुभारम्भ हो गया है। इस मेले का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला पंचायत के कैम्प कार्यालय ठुलीगाड़ में किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेला वर्षभर चले इसके लिए प्रयास किये जा रहे है । उन्होंने कहा उन मेला कुंभ मेले के बाद सबसे बड़ा मेला होने के कारण इसमे अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था आने वाला दशक उतराखण्ड का होगा उन्होंने चारधाम यात्रा की शीतकालीन यात्रा कर एक नया सन्देश दिया उन्होंने कहा कि मंदिर माला परियोजना के तहत सभी पौराणिक मंदिरों को जोड़ कर उनका पुनर्निर्माण व जीणोद्धार किया जा रहा है । इस अवसर पर उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सर्किट का निर्माण किया जाएगा जो पूर्णागिरि मंदिर के साथ अन्य स्थानों के दर्शन भी कर पाएंगे। मंदिर के पुजारी भुवन चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया जो मिल का पत्थर साबित होगा। 15 मार्च से 15 जून तक तीन माह चलने वाले इस मेले में प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन पूजन को पहुँचते है।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की जानकारी दी
आवाजाही के लिए खुला, गौरीकुंड, केदारनाथ मार्ग
चारधाम यात्रा के लिए हुए 12,लाख से अधिक पंजीकरण