April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी अनिवार्य

देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देनी होगी। यदि कोई श्रद्धालु पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो उन्हें बीमारी की जानकारी देनी होगी ताकि यात्रा मार्गों पर स्थित जांच केंद्रों पर ऐसे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा सके। सचिव, स्वास्थ्य, डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग की यात्रा पंजीकरण वेबसाइट पर ही स्वास्थ्य धाम पोर्टल का लिंक होगा, जिसमें 50 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपनी हेल्थ प्रोफाइल अपलोड करनी होगी। चारधाम के लिये पैदल यात्रा करने से पहले स्क्रीनिंग प्वांइट पर सभी श्रद्धालुओं की जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें आगे की यात्रा करने की सलाह दी जाएगी।