देहरादून। भारत सरकार विदेश मंत्रालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा प्रदेशभर में मोबाइल वैन पासपोर्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना पासपोर्ट और पासपोर्ट नवीनीकरण करवा सकते हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि एक दिन में 50 स्लॉट ही बुक करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपने पासपोर्ट बनाने के लिए स्लॉट बुक करने की अपेक्षा की। उन्होंने जनता से कहा कि पासपोर्ट बनाने का कार्य उनके ही द्वार पर किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ लेने को कहा है। ऑनलाइन आवेदन करें और शुल्क जमा करें।पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अपॉइंटमेंट लें। नियत दिन, समय, और जगह पर जाएं। जरूरी कागज़ातों की मूलप्रति और उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लें। जांच के लिए और फ़ोटो, अंगुलियों के निशान देने के लिए उपस्थित हों। यह वैन अपॉइंटमेंट वाली जगहों पर जाकर सेवाएं दे रही है, जिससे लोगों को पासपोर्ट दफ्तर या सेंटरों पर नहीं आना पड़ेगा। अधिकारी ने बताया कि इस वैन में बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस लगी है। इसी वैन से आवेदन करने वालों से डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जा रही है। ये वैन पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है।
More Stories
बारह बजे हुआ रामलला का सूर्य तिलक, चार मिनट तक सूर्य की किरणों ने किया अभिषेक
26वें फ्लोर से नीचे आते समय लिफ्ट में फंसी छह बच्चियां, मेंटेनेंस कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का अब सीधा तापमान पर पड़ेगा असर