April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

धन्यवाद समारोह का किया आयोजन

देहरादून। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों के 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए नर्सिंग महासंघ द्वारा संस्कृति भवन में धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौरा मुख्यअतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही उन्होंने नर्सिंग कर्मियों को उनके समर्पण और परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया और कहा आप सभी का सहयोग और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा वर्षवार 3 हजार नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको हम पूरा कर रहे हैं। अभी तक तीन हजार में से 1500 लोगों ने नियुक्ति पा ली है। 10 अप्रैल से पहले सभी लोग ज्वाइन कर लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दे दी जायेगी। इन सभी नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों व राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के स्वीकृत पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हैं, जिनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में 323, हल्द्वानी 320, रूद्रपुर 310, अल्मोड़ा 207 और श्रीनगर में 300 पद शामिल है। इस प्रकार राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में भी 64 पद स्वीकृत हैं। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता मेडिकल कॉलेजों में जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति देना है ताकि मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की देखभाल व स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार को सुनिश्चित किया जा सके। इन चयनित नर्सिंग अधिकारियों का वर्तमान में दो स्तरों पर सत्यापन चल रहा है, जिसमें अधिक समय लगने के चलते चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र तैनाती देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया पृथक से चलती रहेगी यदि नौकरी पाने के उपरांत किसी अभ्यर्थी के सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे राज्य में नौकरी लगे बाहरी प्रदेश के युवाओं की जांच की जाये और उन्हें भर्ती से दूर रखा जाये।