December 22, 2025

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू

देहरादून। हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर देवभूमि को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू कर दी है। आज अधिकारियों की बैठक बुलाकर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। बैठक में मैने अधिकारियों को पदक विजेताओं के जॉब ऑफर का प्रस्ताव तैयार जल्द कैबिनेट में लाने के लिए कहा है। इसके अलावा सरकार ने पदक विजेताओं के लिए जो नगद इनाम राशि की घोषणा की थी, उस पर अमल करके खिलाड़ियों की नगद इनाम राशि उन्हें जल्द से जल्द दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रदेश में अब जितनी खेल अवस्थापनाएं, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, मल्टीपरपज हॉल, वैलोड्रोम, शूटिंग रेंज आदि तैयार हुई हैं, उनकी देखरेख व संचालन आदि के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है। मैनें अधिकारियों से कहा कि इसका लेगेसी प्लान तैयार करके इस दिशा में तेजी से कदम उठाएं। बैठक में विशेष खेल सचिव  अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।