November 5, 2025

हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक

हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक

इस दिन होगी रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की दोबारा रिलीज का दौर इन दिनों जोरों पर है। कई पुरानी फिल्में फिर से सिनेमाघरों में लौटकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। कुछ ने तो टिकट खिड़की पर शानदार कमाई भी की है। इसी बीच हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम को लेकर फैंस का उत्साह देखते हुए फिल्म के निर्देशक ने खुशखबरी दी है कि यह फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

निर्देशक ने किया फिल्म दोबारा रिलीज करने का एलान
फैंस लंबे समय से इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांग कर रहे थे। अब उनकी यह इच्छा जल्द पूरी होने वाली है। फिल्म के निर्देशक दीपक मुकुट ने खुद घोषणा की है कि सनम तेरी कसम 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। यह जानकारी हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से साझा की है। वीडियो में वह निर्देशक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें निर्देशक जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हैं, अगले ही पल लोग काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं।

नौ साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी। इसकी भावुक कहानी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म के गाने भी हिट हुए थे, और आज भी लोग इसे अपने दिलों में बसाए हुए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी फिल्मों की तरह सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं।

(साभार)

You may have missed

राहुल गांधी ने फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा, कहा- हरियाणा में 25 लाख वोट हुए चोरी500 वोटर एक ही पते पर, फर्जी फोटो वाले हजारों नाम – राहुल का दावा राहुल बोले- हर आठ में से एक मतदाता नकली, मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव प्रक्रिया में “वोट चोरी” के आरोपों को दोहराते हुए कई उदाहरण सामने रखे। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा सहित कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता जोड़े गए और कई वोट काट दिए गए। उन्होंने इसे “सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन” बताते हुए कहा कि यह अलग–अलग बूथ की नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर की गई गड़बड़ी है। एग्जिट पोल का हवाला, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ राज्यों के एग्जिट पोल दिखाए और कहा कि हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद जो शिकायतें आईं, वो एग्जिट पोल और रिजल्ट में अंतर की ओर संकेत करती हैं। उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि एक ही व्यक्ति ने अलग–अलग नाम से हरियाणा में कई बार वोट डाला। “H फाइल्स” का जिक्र राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास “H फाइल्स” हैं, जिनमें हरियाणा में कथित अनियमितताओं से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि हर आठ में से एक वोटर फर्जी है और हरियाणा में करीब 1 लाख से ज्यादा मतदाता ऐसे मिले जिनके फोटो संदिग्ध हैं। राहुल ने यह भी कहा कि 25 लाख वोट चोरी हुए और बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट “काटे” गए। 500 वोटर एक ही पते पर — राहुल का दावा कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में कई लोगों के मकान नंबर 0 दर्ज हैं और जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता सामने आया है। उन्होंने कहा कि फर्जी नामों की पहचान करना मुश्किल है क्योंकि उनका कोई सत्यापित एड्रेस नहीं है। पहले भी दे चुके हैं संकेत राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर 1 सितंबर को भी बयान दिया था और कहा था कि “वोट चोरी” को लेकर वे “हाइड्रोजन बम” फोड़ेंगे। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी आने वाले समय में इस मुद्दे पर और दस्तावेज़ व विवरण सार्वजनिक कर सकते हैं।