April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

बजट में किसानों के लिए क्‍या है खास, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन के पिटारे से निकले कितने खजानें

बजट में किसानों के लिए क्‍या है खास, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन के पिटारे से निकले कितने खजानें

नई दिल्ली। देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में केंद्रीय बजट 2024 को पेश किया. इस साल के बजट में किसानों का खास ध्यान रखा है और किसानों की कमाई में इजाफा करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बजट 2024 में कृषि क्षेत्र को 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस दौरान निर्मला सीतारमन के पिटारे से किसानों के लिए कई योजनाएं निकली हैं. बजट 2024 में केंद्रीय सरकार का फोकस कृषि के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने, कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ाने पर रहा है. हालांकि, बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की राशि में बढ़ोतरी और एमएसपी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई हैं।

इस बार के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. ताकि कृषि के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत किया जा सके. इस दौरान निर्मला सीतारामन ने ऐलान किया कि देश में नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वो ग्राम पंचायत जो इस योजना को लागू करना चाहेंगे, उनको इससे बढ़ावा मिलेगा।