सीएम के निर्देश पर शारीरिक दक्षता परीक्षा सितम्बर महीने में होगी
देहरादून। अत्यधिक गर्मी की वजह से पुलिस विभाग की फिजिकल परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है।
सीएम के निर्देश पर शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 2 सितंबर को होगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुलनायक एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 जून, 2024 को प्रस्तावित की गई थी।
लेकिन अधिक गर्मी के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था।
मुख्यमंत्री द्वारा अभ्यर्थियों के अनुरोध को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा को 2 सितंबर, 2024 से कराए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

More Stories
किचन में छुपा खतरा: एल्युमिनियम फॉयल से सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान
वात्सल्य योजना के तहत 3 करोड़ 9 लाख, लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर
नैनीताल में होटल किराए पर सख्ती, प्रशासन ने कमरों की रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के दिये आदेश