लोकसभा चुनाव 2024- पौड़ी व हरिद्वार सीट पर तीरथ व निशंक उलझे कड़ी जंग में
देहरादून। भाजपा की पहली सूची के बाद पौड़ी व हरिद्वार सीट पर जबरदस्त पेंच फंसा हुआ है। नैनीताल,अल्मोड़ा व टिहरी सीट पर अजय भट्ट,अजय टम्टा व राज्यलक्ष्मी शाह को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन सीटों पर मजबूत दावेदारी के अभाव में मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया गया है। पौड़ी से मौजूदा सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व हरिद्वार से पूर्व सीएम कड़ी जंग में उलझे हुए हैं।
यहां भाजपा ने किसी प्रत्याशी की घोषणा न कर संशय और बढ़ा दिया है। इन दोनों सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व अनिल बलूनी मोर्चे पर डटे हुए हैं।

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज, उग्र अवतार में नजर आई अभिनेत्री