December 24, 2025

Big Breaking- uksssc पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह को मिली जमानत

Big Breaking- uksssc पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह को मिली जमानत

देहरादून। uksssc पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। मास्टरमाइंड हाकम सिंह के साथ ही विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत दी गई है। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में हाकम सिंह को 13 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उसने दर्जनों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें हल किया हुआ पेपर मुहैया कराया था।

एसटीएफ ने कई अभ्यर्थियों के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज करवाए, जिसमें हाकम सिंह और उनकी बातचीत की पुष्टि हुई।