April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून के मालदेवता इलाके में नदी किनारे बनी दून डिफेंस एकेडमी की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई

देहरादून के मालदेवता इलाके में नदी किनारे बनी दून डिफेंस एकेडमी की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई
देहरादून। बारिश ने जमकर कहर बरपाया। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिरा। गनमीत रही कि यहां काई नहीं था।

एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है।