December 16, 2025

उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व रखरखाव पर धामी- संबित ने बनाई कार्ययोजना

उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व रखरखाव पर धामी- संबित ने बनाई कार्ययोजना

जगन्नाथ मंदिर का संरक्षण किया जाएगा- सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में 12वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित जगन्नाथ मंदिर के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डॉ संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जगन्नाथ मंदिर, उत्तरकाशी में नियमित रूप से पूजा-अर्चना, मंदिर को ए.एस.आई से संरक्षण एवं महाप्रभु के भोग के लिए उचित व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने मंदिर क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ संबित पात्रा को जगन्नाथ मंदिर, उत्तरकाशी के विकास में हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा से जगन्नाथ मंदिर, उत्तरकाशी को विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर उत्तराखंड राज्य के साथ पूरे देश की धरोहर है। उन्होंने कहा जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी का संरक्षण कर उसका नव निर्माण कार्य एवं विस्तारीकरण किया जाएगा।

इस दौरान भाजपा नेता सतीश लखेड़ा भी मौजूद रहे।