April 19, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एम०के०पी० कॉलेज, देहरादून के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में हुई शामिल

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एम०के०पी० कॉलेज, देहरादून के चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में हुई शामिल

 

Cabinet Minister Rekha Arya participated in the closing ceremony of the Indian Knowledge Culture Tradition Festival-2023 organized by the Painting Department of MKP College, Dehradun

हिम सन्देश, शुक्रवार, 19 मई 2023, देहरादून। आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या एम०के०पी० कॉलेज, देहरादून पहुँची, जहाँ पर उन्होंने कॉलेज द्वारा आयोजित चित्रकला विभाग के भारतीय ज्ञान संस्कृति परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस दौरान सर्वप्रथम कॉलेज प्रसाशन द्वारा उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया, जिसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी वर्ष भर की गतिविधियों के दौरान, यह पहल सार्वजनिक जागरूकता, हितधारक भागीदारी पैदा करने में सफल रही है और इसने भारतीय ज्ञान प्रणालियों के कई क्षेत्रों के प्रचार और पुनरुद्धार के लिए एक ढाँचा तैयार करने में भी मदद की है। उन्होंने सभी से अपनी भारतीय परंपरा व संस्कृति पर चलने और उसका अनुसरण करने का अनुरोध किया। साथ ही सभी छात्राओं को अपने जीवन मे एक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसपर चलने की बात कही।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी बालिकायें भी बालकों से कहीं पीछे नही है, वह भी आज के समय मे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। आज सरकार द्वारा बालिकाओ के लिए कई सारी योजनायें चलाई जा रही है जिनका लाभ उनको प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे आज खेल की बात करें तो देश व प्रदेश में हमारी बेटियाँ अपना व देश का नाम रोशन कर रहीं हैं।

यहाँ यह भी बताते चलें कि इस सात दिवसीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा महोत्सव-2023 के समापन समारोह में वैदिक गणित, वाश तकनीक कार्यशाला, एपण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन चित्रकला विभाग द्वारा स्नेहिल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जहाँ कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कलाकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए। कार्यशाला में विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० श्रीमती ममता सिंह सहित कॉलेज प्रबंधन के लोग एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।