December 22, 2025

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत किया हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत किया हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

हिम सन्देश, 04 अप्रैल 2023, हरिद्वार (सू.वि.)। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मंगलवार को चारधाम् यात्रा के दृष्टिगत सर्वानंद घाट के आस-पास, नहर पटटी तथा दूधाधारी चौक के आस-पास पूरे एरिया का जहां-जहां फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल के तीसरे तथा चौथे सप्ताह से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जायेगा तथा हरिद्वार चारधाम यात्रा का इंट्री पॉइंट है। इसलिए जहां-‌जहां अतिक्रमण हुआ है, उसे तुरंत पूरी तरह से हटाया जाए, जहाँ पर पुलिया के चौड़ीकरण की आवश्यकता है, उन्हें चौड़ा किया जाये, जहाँ एनएचआई के फ्लाईओवर के खंभे तैयार हो गये हैं तथा उनमें स्लेव पड़ गई है, ऐसे स्थलों को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाये तथा जो छोटे वाहन है, जब तक बरसात नहीं होती है उन्हें चिला की ओर से भी चलाया जा सकता है l इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये l

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियंता एनएचआई प्रदीप गुसांई, सी.ओ. जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।