देहरादून: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को 13 मार्च को भराड़ीसैंण में होगी। भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 13 मार्च से बजट सत्र की शुरूआत होगी।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धामी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में पर्यटन, कार्मिक, वित्त, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा समेत तमाम विभागों से संबंधित विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।
सोमवार को बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में आरक्षण देने का प्रस्ताव आ सकता है। वर्ष 2011 से राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बता दें कि इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था।

More Stories
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया
किसानों को बड़ी राहत, पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले में प्रस्तावित उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
अज्ञात बंदूकधारियों ने अवैध शराबखाने में की ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत