April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

प्रकाश पर्व के रूप में मनाए जाने वाला यह अवसर हमें अंधियारे से उजियारे की ओर आगे बढ़ाने का संदेश देता है : रेखा आर्या

प्रकाश पर्व के रूप में मनाए जाने वाला यह अवसर हमें अंधियारे से उजियारे की ओर आगे बढ़ाने का संदेश देता है : रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पहुँची गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिंह सभा, लिया आशीर्वाद

गुरूनानक देव जी ने छूआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड को दूर कर प्रेम, एकता, समानता तथा आपसी भाईचारे का दिया संदेश : रेखा आर्या

This occasion, celebrated as the festival of lights, gives us the message to move forward from darkness to light: Rekha Arya

हिम सन्देश, 08 नवम्बर 2022, मंगलवार, रुद्रपुर। आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रुद्रपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिंह सभा पहुँच आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही प्रसाद ग्रहण कर सेवा कार्य भी किया।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी ने छूआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड को दूर कर प्रेम, एकता, समानता तथा आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने अंधविश्वास एवं सामाजिक बुराईयों के प्रति विरोध करते हुए समाज सुधार का काम किया। प्रकाश पर्व के रूप में मनाए जाने वाला यह अवसर हमें अंधियारे से उजियारे की ओर आगे बढ़ाने का संदेश देता है। उन्होंने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों से आह्नवान किया कि हमें इस पावन अवसर पर गुरूनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर जनकल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान गुरुद्वारा सभा द्वारा रक्तदान का शिविर भी लगाया गया जिसका लाभ संस्था जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराती है।

इस अवसर पर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, भारत भूषण चुघ, मोहित कक्कड़, प्रधान गुरुद्वारा समिति जसपाल भट्टी, संरक्षक सुरमुख सिंह, सचिव मंजीत भक्कड़, जिलाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल गुरमीत सिंह, पूर्व प्रधान राम सिंह बेदी आदि उपस्थित रहे।