
हिम सन्देश, 14 जुलाई 2022, टनकपुर/देहरादून (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्टेडियम सभागार टनकपुर में आयोजित जनमिलन एवं जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई होगी, हर किसी की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा चंपावत आदर्श जिला बने इसके लिए सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को जिले में शुरू करने वाली है। इस क्षेत्र के लिए कई योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखण्ड में कई नए कार्य किए जा रहे हैं। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाकर एवं उसका विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

More Stories
गंगा भोगपुर मल्ला से जनसरोकारों की नई पहल
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गृह मंत्री अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की कृषि विभाग की समीक्षा, अरोमा एवं टिशू कल्चर को बढ़ावा देने पर दिया विशेष जोर