December 17, 2025

जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई होगी, हर किसी की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई होगी, हर किसी की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

May be an image of 1 person, sitting and standing

हिम सन्देश, 14 जुलाई 2022, टनकपुर/देहरादून (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्टेडियम सभागार टनकपुर में आयोजित जनमिलन एवं जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई होगी, हर किसी की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा चंपावत आदर्श जिला बने इसके लिए सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को जिले में शुरू करने वाली है। इस क्षेत्र के लिए कई योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है।

May be an image of 4 people and people standing

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखण्ड में कई नए कार्य किए जा रहे हैं। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाकर एवं उसका विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।