-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343490 हो गया है।
Uttarakhand meemsnsa। उत्तराखंड में आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है। वहीं, 16 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343490 हो गया है।
देहरादून में आज सबसे ज्यादा 07 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 226 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7393 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या
देहरादून में 07, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 01, चमोली में 06, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 00, नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 00, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 01, ऊधमसिंहनगर 01 और उत्तरकाशी में 00 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

More Stories
ग्रामीण पर्यटन से बदलेगी उत्तराखंड की तस्वीर- डॉ. नरेश बंसल
क्या वजन घटाने के लिए खाना कम कर देना काफी है, आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
गौमाता में बसती है सनातन की आत्मा- महाराज