-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343393 हो गया है।
uttarakhand meemansa। उत्तराखंड में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 17 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343393 हो गया है।
उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 267 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7390 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या
देहरादून में 01, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर 01, चमोली में 02, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 00, नैनीताल में 01, पौड़ी गढ़वाल में 02, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 00 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
More Stories
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
इस दिन खुलेगी केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट