डॉ अलका अरोड़ा
प्रोफेसर देहरादून

—————————————
गीत – श्याम सलोने
राधा को मिल गए श्याम
राधा प्यारी गाती फिरे
राधा जाने लगी
संग गईया चली
श्याम माखन में डुबकी लगाने लगे
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे
राधा बैठन लगी
संग पायल बजी
श्याम पांव में मेहंदी लगाने लगे
संग राधा की झूम-झूम गाने लगे
राधा खेलन लगी
संग चूड़ी बजी
श्याम हाथों में हल्दी लगाने लगे
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे
राधा बोलन लगी
संग नथुनी हिली
श्याम होठों से बंसी बजाने लगे
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे
राधा अल्हड बनी
संग सखियां चली
श्याम मेघों को नीचे बुलाने लगे
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे
राधा रूठी रहे
मुँह से कुछ ना कहें
श्याम राधा संग अखियां मिलाने लगे
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे
राधा चंचल हुई
नागिन सी हिली
श्याम मंद मंद मुस्काने मंद मंद
संग राधा के झूम-झूम गाने लगे

More Stories
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार की 41वीं बैठक संपन्न, टीएचडीसी नराकास वैजयंती योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
ग्रामीण पर्यटन से बदलेगी उत्तराखंड की तस्वीर- डॉ. नरेश बंसल
क्या वजन घटाने के लिए खाना कम कर देना काफी है, आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ