uttarakhand mimansa। ऋषिकेश-टिहरी मार्ग फिलहाल बंद हो गया। आगराखाल से आगे फकोट के पास सड़क का बड़ा हिस्सा गायब हो गया है। ऐसे में मार्ग पर आवाजाही संभव नहीं है।
रात में हुई मूसलाधार बारिश से ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर भारी तबाही हुई है। भारी बारिश के कारण फकोट के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट गया, इससे वहां पर पूरी सड़क की गायब ही गई है। जहां सड़क थी वहां तबाही के कारण बहुत बड़ी खाई बन गई है। सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है, ऐसे में सड़क बनाने में काफी समय लगेगा।
More Stories
शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की जानकारी दी
आवाजाही के लिए खुला, गौरीकुंड, केदारनाथ मार्ग
चारधाम यात्रा के लिए हुए 12,लाख से अधिक पंजीकरण