January 30, 2026

स्वतंत्रता संग्राम मे शामिल शहीदों का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत : अपर जिलाधिकारी

स्वतंत्रता संग्राम मे शामिल शहीदों का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत : अपर जिलाधिकारी

शहीद दिवस पर जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों में दी गयी श्रद्धांजलि

पौड़ी-  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि व शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद भारत की महान विभूतियों की स्मृति में जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लॉक स्तर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके सत्य, अहिंसा एवं राष्ट्र सेवा के आदर्शों को स्मरण किया गया।

अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीद केवल स्वतंत्रता संग्राम के नायक ही नहीं, बल्कि मानवता, सत्य और अहिंसा के प्रतीक थे। उनके विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा की समाज में शांति, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए महात्मा गांधी जी जैसे महान व्यक्तित्व के सिद्धांतों को अपने आचरण में अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सभी शहीदों के त्याग को स्मरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना हम सभी का दायित्व है।

शहीद दिवस पर जिला मुख्यालय के समस्त कार्यालयों व जनपद के सभी तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के विचारों एवं बलिदान को नमन किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्रीय एकता पर शिक्षण संस्थानों मे भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।