January 30, 2026

उत्तराखंड में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, किसी की मौत नहीं

-राज्य में कोरोना पॉजिटिहव मरीजों का कुल आंकड़ा 342875 हो गया है।

uttarakhand mimansa। उत्तराखंड में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 32 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 342875 हो गया है।

पौड़ी गढ़वाल में आज सबसे ज्यादा 16 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 321 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7380 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।

जिलावार चिन्हित मरीजों की संख्या

अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली में 04, चम्पावत में 00, देहरादून में 07,  हरिद्वार में 01, नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 16, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 03 और उत्तरकाशी में 00 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।