उत्तराखंड के आशीष रौतेला का नायब तहसीलदार के लिए चयन,

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोवर PCS परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बहुत से युवाओं ने सफलता हासिल कर राज्य सरकार के विभिन्न पदों में अपना स्थान बनाया। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी नायब तहसीलदार के लिए चुने गए।

उत्तराखंड

आशीष रौतेला हुए नायब तहसीलदार के लिए चयनित, बच्चों को करवाते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी…

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोवर PCS परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बहुत से युवाओं ने सफलता हासिल कर राज्य सरकार के विभिन्न पदों में अपना स्थान बनाया। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी नायब तहसीलदार के लिए चुने गए।

रूद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत तिलवाड़ा के ग्राम मठियाणा में रहने वाले आशीष रौतेला ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लोवर PCS कि परीक्षा उत्तीर्ण की। और नायब तहसीलदार के लिए चुने गए। आशीष रौतेला ने राजकीय इंटर कॉलेज तिलकनगर से प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कि है। और कंप्यूटर साइंस से बी टेक भी किया है। बता दें कि आशीष रौतेला का चयन इससे पहले टैक्स कलेक्टर , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , कनिष्ठ सहायक ( परिवहन विभाग ) में भी हो चूका है।

आशीष रौतेला ने तिलवाड़ा के नगर पंचायत में टैक्स कलेक्टर का पदभार संभाला हुआ है। इतना ही नहीं रौतेला लोक सेवा आयोग की अप्पर PCS की मुख्य परीक्षा भी दे चुके है जिसका परिणाम आना बाकी है।

आशीष के मुताबिक उन्होंने लोवर PCS कि इस परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल कि। परीक्षा कि तैयारी के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाते भी थे। जिसके वह अपना खर्चा निकल लेते थे। बता दें कि आशीष रौतेला के द्वारा पढ़ाए गए बच्चों का चयन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , पटवारी , सर्वे लेखपाल , पुलिस कांस्टेबल आदि परीक्षाओ में हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *