रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं के परिणाम से आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अमित नारंग, विवेक सक्सेना सहित कई पार्टी पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से हुए सम्मानित
रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ को मिला विजेता, टीम ‘कांटा’ ने जीती ट्रॉफी
सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं