January 12, 2026

“जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” के तहत न्याय पंचायत ठंठोली में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न, 238 ग्रामीण हुए लाभान्वित

“जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” के तहत न्याय पंचायत ठंठोली में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न, 238 ग्रामीण हुए लाभान्वित

विकासखंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत ठंठोली में आयोजित शिविर में 85 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

पौड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड द्वारीखाल की न्याय पंचायत ठंठोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विधायक रेनू बिष्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का गंभीरता से परीक्षण करते हुए उनका त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की इस जनोपयोगी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं तथा इससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही संभव हो पा रहा है।

नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विद्युत, पेयजल, वन, घेरबाड़, सड़क, पुल आदि से संबंधित कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को अग्रेषित किया गया है। शिविर के माध्यम से कुल 238 स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि शिविर में कृषि, समाज कल्याण, उद्यान, वन, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, खाद्य एवं पूर्ति, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल मीना राणा, जिला पंचायत सदस्य सुराड़ी अर्जुन सिंह, जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड़ महेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य चांदपुर विक्रम सिंह, तहसीलदार वैभव जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।