January 11, 2026

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रधानमंत्री मोदी शौर्य यात्रा में शामिल, आस्था और पराक्रम का संदेश

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रधानमंत्री मोदी शौर्य यात्रा में शामिल, आस्था और पराक्रम का संदेश

सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में सहभागिता कर आस्था, साहस और सांस्कृतिक विरासत के प्रति देश की प्रतिबद्धता का संदेश दिया। यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण रही, जिसका उद्देश्य सदियों से चले आ रहे संघर्ष और श्रद्धा की परंपरा को स्मरण करना है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन वीर योद्धाओं को नमन किया, जिन्होंने विभिन्न कालखंडों में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए बलिदान दिया। उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

फूलों से सजे खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ मौजूद रहे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने डमरू बजाकर उत्साह और सांस्कृतिक ऊर्जा का प्रतीकात्मक संदेश दिया।

शौर्य यात्रा में गुजरात पुलिस की माउंटेड यूनिट विशेष आकर्षण रही। काठियावाड़ी और मारवाड़ी नस्ल के 108 प्रशिक्षित घोड़ों ने यात्रा को भव्य स्वरूप दिया। अधिकारियों के अनुसार, इन घोड़ों को आठ माह तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया था ताकि वे इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें।

यात्रा के मार्ग में साधु-संतों, श्रद्धालुओं और स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। खेड़ा जिले के ब्रह्मर्षि संस्कृत महाविद्यालय के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों ने शंख और डमरू बजाते हुए यात्रा का नेतृत्व किया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित यह शौर्य यात्रा इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय आत्मगौरव का प्रतीक बनकर उभरी, जिसमें परंपरा और वर्तमान का अनूठा संगम देखने को मिला।