Khosla Ka Ghosla 2: हिंदी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपने लंबे और प्रेरणादायक फिल्मी सफर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली है। उन्होंने अपनी 550वीं फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा और यादगार फिल्म खोसला का घोसला की अगली कड़ी है, जिसे खोसला का घोसला 2 नाम दिया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही यह खबर फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गई है।
अनुपम खेर ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने अपने करियर के अलग-अलग किरदारों की झलक दिखाती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा— “550 नॉट आउट”। इस संदेश के जरिए उन्होंने अपने संघर्ष, मेहनत और सफलता की यात्रा को याद किया। अभिनेता ने बताया कि जब वे 1981 में मुंबई आए थे, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे सैकड़ों फिल्मों में काम करते हुए इस मुकाम तक पहुंचेंगे।
उन्होंने शूटिंग के पहले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिल्ली में फिल्म के पहले शॉट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और आज भी उनके भीतर काम को लेकर वही जुनून और ऊर्जा है। अनुपम खेर ने अपने करियर को अभी भी ‘इंटरवल पॉइंट’ पर बताया और कहा कि सपनों की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और पूरी फिल्म टीम को दिया।
70 वर्ष की उम्र में भी अनुपम खेर लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। वर्ष 2025 में भी वे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे, जिनमें उनके निर्देशन की फिल्म तन्वी द ग्रेट के साथ-साथ मेट्रो इन दिनों, द बंगाल फाइल्स और हरि हर वीर मल्लु जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं।

More Stories
मागथा न्याय पंचायत में लगा सरकार का दरबार, शिविर में उमड़ा जनसैलाब
दूषित पानी से बढ़ता स्वास्थ्य खतरा, केवल दस्त ही नहीं लीवर और किडनी भी होती है प्रभावित
बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ की सुस्त चाल, चौथे दिन भी रफ्तार नहीं पकड़ पाई फिल्म