उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। ईडी ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय की ये कार्रवाई दिल्ली समेत 16 जगहों पर जारी है।
ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें पिछले साल अगस्त में भी विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
बताया जा रहा है कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कॉलेज और हॉस्पिटल पर ED की छापेमारी जारी है। जिससे हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। बताया जा रहा है ईडी की टीम हरक सिंह रावत के आवास पर स्कैनर मशीन लेकर पहुंची। इसके साथ ही लॉकर खोलने के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
Leave a Reply