January 27, 2026

विकास यात्रा में सक्रिय सहभागी बनकर “विकसित उत्तराखंड” के संकल्प को साकार करें प्रदेशवासी

विकास यात्रा में सक्रिय सहभागी बनकर “विकसित उत्तराखंड” के संकल्प को साकार करें प्रदेशवासी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 25 वर्षों में उत्तराखंड ने सतत प्रगति और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और प्रदेश एक बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासियों का कर्तव्य है कि इस विकास यात्रा में सक्रिय सहभागी बनकर “विकसित उत्तराखंड” के संकल्प को साकार करें।
मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” पुस्तक का विमोचन करते हुए ये बात कही। यह पुस्तक उत्तराखंड राज्य के राजनीतिक, प्रशासनिक व क्रमिक विकास की संपूर्ण और प्रामाणिक दस्तावेज़ी यात्रा को प्रस्तुत करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई के इस तेज़ी से बदलते दौर में तकनीक का उपयोग आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही अपनी गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों को सुरक्षित रखना सभी का सामूहिक दायित्व है।