श्रीनगर। दीपावली के 14 दिन बाद कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर श्रीनगर के पौराणिक कमलेश्वर महादेव मंदिर मे संतान प्राप्ति के लिए किये जाने वाला ‘खड़ दीया’ अनुष्ठान आज विधि-विधान एवं प्राचीन मान्यताओं के साथ आज प्रातः संपन्न हो गया। बैकुण्ठ चतुर्दशी पर्व पर इस बार सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में 235 से अधिक दंपतियों ने पंजीकरण करवाया था। लेकिन 191 दंपति ‘खड़ दिया’ अनुष्ठान में सन्तान प्राप्ति के लिए शामिल हुए। मंगलवार शाम को गोधूलि बेला पर कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने दीपक जलाकर खड़ा दीया अनुष्ठान का शुभारंभ किया। इस दौरान महिलाओं के कमर में एक कपड़े में जुड़वा नींबू, श्रीफल, पंचमेवा एवं चावल की पोटली बांधी गई। तत्पश्चात महंत ने सभी दंपतियों के हाथ में दीपक रखते हुए पूजा-अर्चना शुरू की। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए राज्य के अलावा अमेरिका, नोएडा, गाजियाबाद,दिल्ली, बंगलौर,चंडीगढ़, महाराष्ट्र,राजस्थान सहित विभिन्न स्थानों से दंपति यहां पहुंचे थे। अनुष्ठान में दंपति रातभर हाथ में जलते दीपक लेकर भगवान भगवान शिव की पूजा की। आज सुबह स्नान के बाद महंत ने पूजा, अर्चना कर सभी दंपतियों को सन्तान उत्पति का आशीर्वाद दिया। मान्यता है की कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान करने से संतान की प्राप्ति होती है।
खड़ा दीया अनुष्ठान का शुभारंभ किया

More Stories
डीएम के आदेश का असर: भारी वाहनों के बावजूद राज्य स्थापना दिवस पर दिनभर जाम-मुक्त रहा देहरादून
भराड़ीसैंण में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस
प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास