Varun Dhawan Border 2 First Look Out: बॉलीवुड की क्लासिक वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर फैन्स की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है। ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का पहला लुक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। पोस्टर में वरुण भारतीय सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं, चेहरा धूल-धुएं से ढका और एक्सप्रेशन पूरी तरह युद्ध मोड में। लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह पोस्टर ट्रेंड करने लगा।
फैंस कह रहे- वरुण का करियर का सबसे इंटेंस लुक
वरुण की इस तस्वीर को देखकर कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि यह रोल एक्टर के करियर की दिशा बदल सकता है। कुछ फैन्स ने तो इस फिल्म को “100 करोड़ ओपनर” तक बताना शुरू कर दिया है। पोस्टर में वरुण धवन हाथ में राइफल लिए रणभूमि के बैकड्रॉप में दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद उग्र और तीखा नजर आएगा।
23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 तय की गई है। यानी रिपब्लिक डे वीकेंड पर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी। मेकर्स का फोकस केवल मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय सेना के साहस और शौर्य को बड़े पर्दे पर नए अंदाज़ में पेश करना है।
भूषण कुमार – जेपी दत्ता की बड़ी कोलैबोरेशन
इस बार फिल्म में केवल सनी देओल ही नहीं बल्कि वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसी कास्ट भी शामिल है। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। टीम का दावा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में वॉर जॉनर की नई परिभाषा तय करेगी।
(साभार)

More Stories
तराई के जंगल में पसरा मातम- रेलगाड़ी से टकराकर घायल हुए हाथी की हुई मौत
राहुल गांधी ने फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा, कहा- हरियाणा में 25 लाख वोट हुए चोरी500 वोटर एक ही पते पर, फर्जी फोटो वाले हजारों नाम – राहुल का दावा राहुल बोले- हर आठ में से एक मतदाता नकली, मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव प्रक्रिया में “वोट चोरी” के आरोपों को दोहराते हुए कई उदाहरण सामने रखे। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा सहित कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता जोड़े गए और कई वोट काट दिए गए। उन्होंने इसे “सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन” बताते हुए कहा कि यह अलग–अलग बूथ की नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर की गई गड़बड़ी है। एग्जिट पोल का हवाला, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ राज्यों के एग्जिट पोल दिखाए और कहा कि हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद जो शिकायतें आईं, वो एग्जिट पोल और रिजल्ट में अंतर की ओर संकेत करती हैं। उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि एक ही व्यक्ति ने अलग–अलग नाम से हरियाणा में कई बार वोट डाला। “H फाइल्स” का जिक्र राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास “H फाइल्स” हैं, जिनमें हरियाणा में कथित अनियमितताओं से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि हर आठ में से एक वोटर फर्जी है और हरियाणा में करीब 1 लाख से ज्यादा मतदाता ऐसे मिले जिनके फोटो संदिग्ध हैं। राहुल ने यह भी कहा कि 25 लाख वोट चोरी हुए और बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट “काटे” गए। 500 वोटर एक ही पते पर — राहुल का दावा कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में कई लोगों के मकान नंबर 0 दर्ज हैं और जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता सामने आया है। उन्होंने कहा कि फर्जी नामों की पहचान करना मुश्किल है क्योंकि उनका कोई सत्यापित एड्रेस नहीं है। पहले भी दे चुके हैं संकेत राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर 1 सितंबर को भी बयान दिया था और कहा था कि “वोट चोरी” को लेकर वे “हाइड्रोजन बम” फोड़ेंगे। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी आने वाले समय में इस मुद्दे पर और दस्तावेज़ व विवरण सार्वजनिक कर सकते हैं।
खड़ा दीया अनुष्ठान का शुभारंभ किया