December 22, 2025

राष्ट्रपति भ्रमण के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट

राष्ट्रपति भ्रमण के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट

देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल जिला भ्रमण के दौरान तीन और चार नवंबर को यातायात डायवर्ट रहेगा। इस दौरान सुबह आठ से रात आठ बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। राष्ट्रपति के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहनों को तिकोनिया पर रोका जाएगा और अतिआवश्यक होने पर अल्मोड़ा और बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से कालाढूंगी व रामनगर होकर भेजा जाएगा। वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर रवाना किया जाएगा।